बेमेतरा,बेरला, भिंभौरी।नवीन शासकीय महाविद्यालय भिंभौरी में प्रचार्य के रूप में डॉ. प्रेमलता गौरे पदस्थ थी जिन्हे नवीन महाविद्यालय बेरला के साथ ही भिंभौरी महाविद्यालय का प्रभार भी प्राप्त था। किन्तु मंगलवार से शासकीय नवीन महाविद्यालय भिंभौरी प्राचार्य के पद पर डॉ. समीर ठाकर ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ठाकर का महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक – जी एस भारद्वाज ने स्वागत किया।
पद ग्रहण के बाद प्राचार्य ने – महाविद्यालय का निरीक्षण कर – छात्र-छात्राओं से संवाद किया तथा उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राध्यापकों और ऑफिस कर्मचारियों से मुलाकात कर सभी को लगन, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के विकास की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का विकास ही हम सभी का लक्ष्य है। इस अवसर पर – अतिथि प्राध्यापक डॉ.रामकृष्ण साहू, डा. मौसमी पन्ना, नेहा सिन्हा, रेणुका सोनी,नीलमणि मानिकपुरी, रोज़ बाघमारे,सरस्वती सतनामी,मनीषा साहू,अवनी दुबे,अजय जैन,विश्वनाथ,धनेन्द्र साहू, पुरुषोत्तम टंडन आदि उपस्थित थे।