शासकीय प्राथमिक शाला-चंगोरी संकुल केंद्र-बठेना विकासखंड-पाटन जिला-दुर्ग छत्तीसगढ़ के प्रधानपाठक विरेन्द्र कुमार साहू (शिक्षादूत)ने नव पहल करते हुए विधालय के लिए समुदाय से आशीष पुस्तक सदन पाटन के द्वारा पांच नग दीवाल घड़ी दिया है। दीवाल घड़ी का उपयोग विद्यालय में किया जा रहा है। संस्था के प्रधान पाठक से साहू जी बताते हैं कि सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय एवं बच्चों की विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इस पुनीत कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग एवं विकासखंड पाटन के अधिकारियों ने कार्यों की सराहना की है संस्था के प्रधानपाठक विरेंद्र कुमार साहू, योगेश्वरी वर्मा, दीपिका बंदे, ललिता कोसरिया, सत्यवती मारकंडे, कृष्णा यादव, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चेतन वर्मा एवं सदस्य गण, वर्तमान सरपंच श्रीमती रजनी रामकुमार कुर्रे एवं पंचगण, पूर्व सरपंच श्रीमती यामिनी शेखर वर्मा, पालक गण सभी ने दानदाता के प्रति आभार व्यक्त किया है।
