यूपी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा है कि मैं अपने भाई के लिए जान दे सकती हूं और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा। तो फिर विवाद किस बात का?
उन्होंने कहा कि लगता है योगी जी के मन में विवाद हैं। लगता है कि भाजपा के बीच में जो विवाद है, उसकी वजह से कह रहे हैं। उनके, मोदी जी, अमित शाह जी के बीच में विवाद चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि भाई बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी। उधर कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री उन पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिनकी दादी और पिता का शहादत देने का इतिहास रहा है। मुख्यमंत्री को चुनाव में हार के बाद गोरखपुर में अपने मठ में ही पश्चाताप करना होगा।