दुर्ग /सुशासन समाधान शिविर का आयोजन ग्राम अण्डा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी , ललित चंद्राकर, विधायक, अभिजीत कलेक्टर,आपर कलेक्टर जोशना, आई जी राम गोपाल गर्ग,सत्यनारायण राठौड़ आयुक्त, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू, आशा विक्की मिश्रा, सरपंच दिग्विजय सिन्हा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयल उपाध्यक्ष भारत माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया!अतिथियों का स्वागत किया गया सांसद विजय बघेल जी ललित चंद्राकर विधायक कलेक्टर ने शिविर का मुयाना किया सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा विष्णु देव साय जी पर भरोसा कर अपनी शिकायत लेकर आए हैं जब हमारी पूर्व की सरकार में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी हुआं करते थे तब भी ऐसे ही शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाता था हमारी भाजपा की सरकार और शासन कठी बध है अगर कोई कमी हो तो आप हमें बेहिचक हो कर हमें अपनी जन समस्याओं को कह सकते हैं ऐसे शिविर के आयोजन होने से पुरा प्रशासन आपके द्वारा आ जाता है विभागों से अपना परिचय होता और अपना परिचय होता है 15 गांव के पेच बनाया गया है इस मे समेलेलित किया गया है 622 है 95 प्रतिशत का निराकरण हो गया जो बच गया कोई टुटी हों उस का भी निराकरण होगा हमारी विष्णु देव जी की सरकार भरोसे की सरकार है मुझे घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया था जिसमें बहुत सी चीजों का समाधान हो गया महतारी वंदन योजना के 256 आवेदन आए हैं सभी पात्र हैं जनता के मन में भाव रहता है प्रकेतिक प्रकोप से जैसे पांच सौ बिजली पोल गीर गए ऐसे ही बिजली पोल गीर गाय है बिजली विभाग के कर्मचारियो को भी डर लगा हुआ रहता है उन्हें भी डर होता है आज की सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर होने वाली है हम सभी को अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग हर घर में लगाना है आने वाले समय में पानी की विकरल समस्या आने वाली है हमें अभी से पानी को बचाना है बहुत ही उर्जा वान हमारे कलेक्टर दुर्ग जिले में आए हैं मैंने उन्हें टुटी सुधार के लिए अलग से शिविर लगाने निर्देशित किया है इस शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विभाग,वन पर्यावरण विभाग,परीवाहन विभाग राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वारा घरों में बने पकवानों की प्रर्दशनी लागाई उनके हाथों के बारे पकवानों का स्वाद को चखा दाल का बड़ा, चावल आटा के पकवान का सांसद विजय बघेल जी ने और तारीप भी किए आयुर्वेद विभाग चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में अपने सुगर बी पी की जांच भी कराई लोक निर्माण विभाग यांत्रिकी विभाग समाज कल्याण विभाग खाद्य विभाग एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,लोक निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल संसाधन विभाग शिक्षा विभाग कृषि विभाग पशुधन विभाग विधुत उर्जा विभाग मछली आधार कार्ड जिसमें इस शिविर का ग्राम वासियों ने लाभ उठाया।
