रामनवमी पर निकली शोभायात्रा,विधायक व पूर्व सांसद हुए शामिल


पंडरिया।नगर में बुधवार शाम रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें स्थानीय विधायक भावना बोहरा व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शामिल हुए।शोभायात्रा नगर के जोरा मंदिर से प्रारंभ हुई,जो गांधी चौक,महामाया चौक होते हुए दुर्ज़ाबन्द पारा पहुंची तथा पुनः महामाया चौक पहुंचकर सम्पन्न हुई।इस दौरान नगर में राम नाम के जयकारे गूंजते रहे।नगर का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा।गांधी चौक,गुरुद्वारा व महामाया चौक के पास श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।महामाया चौक में अंचल शर्मा का भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया था।शोभायात्रा व जंवारा विसर्जन के बाद लोगों से भक्तिमय गीत का आंनद प्राप्त किया।