पंडरिया क्षेत्र में गन्ने के फसलों में बीमारी के कारण हो सकती है उत्पादन प्रभावित

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । क्षेत्र में गन्ने के पौधे में बीमारी देखी जा रही है।गन्ने के पत्तियां सुख रही है,तथा पत्तियों में कालापन दिखाई पड़ रहा है। क्षेत्र के डोमसरा,मोहतरा,रेंहुटा, धोबघट्टी, महली, पिपरखूँटी, कुम्ही, चारभाटा,मंझोली, बोड़तरा, खरहट्टा, झिरिया, रमतला, पाढ़ी,कुबा,लडुवा,नवगांव,रौहा,विशेसरा सहित प्रायः अधिकांश गांवों के गन्ने में इस प्रकार की बीमारी देखे जा रहे हैं।इससे गन्ने के उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है।गन्ने में इस तरह की बीमारी पहली बार देखी जा रही है।कृषि विकास अधिकारी सुरेश चंद्र प्रसाद में इस संबंध में बताया कि इस वर्ष ज्यादा बारिश होने के कारण गन्ने में इस प्रकार की बीमारी देखी जा रही है।उन्होने बताया कि इस बीमारी को लीफ स्पॉट कहा जाता है।जो फफूंद जनित रोग है। गन्ने बढ़ चुके हैं तथा कटाई चल रही है।जिसके कारण इसमें दवाई डालना संभव नहीं है।फसल खत्म होने के साथ ही ये बीमारी दूर होगी।

उत्पादन में कमी आई-इस वर्ष लगातार बारिश के कारण गन्ने का उत्पादन भी प्रति एकड़ कम हुई है।इस वर्ष गन्ने का उत्पादन एक एकड़ में 200 से300 क्विंटल आ रहा है।जबकि पहले के वर्षों में 500 क्विंटल तक उत्पादन आता रहा है। प्रसाद ने बताया कि लगातार बारिश के कारण व कीड़े तथा फंगस के कारण पौधे का विकास नहीं हो पाया।जिसके कारण इस वर्ष प्रति एकड़ उत्पादन में कमी आयी है।