विरांगना दुर्गावती के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

पंडरिया। ब्लाक के ग्राम रैतापारा के आदिवासी समाज के युवाओं द्वारा रैतापारा आदिवासी चौक में महान विरांगना गोंड महारानी दुर्गावती के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया।महान वीरांगना महारानी दुर्गावती की 500 वी जयंती जन्मशताब्दी जिसमें कबीरधाम जिला जनजाति प्रमुख सचिन धुर्वे जी उपस्थित थे।जिसमें प्रमुख रूप से मालिकराम धुर्वे, रज्जू धुर्वे, चैतराम धुर्वे , पप्पू धुर्वे , व संदिप धुर्वे , मुकेश धुर्वे, राजतिलक धुर्वे, सोनू धुर्वे, सूरज धुर्वे, समस्त मोहल्ले के युवा साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।