पंडरिया। नगर वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत “एक खुश मुंह है. एक खुश दिमाग है,” के थीम पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. राज के मार्गदर्शन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया के बीएमओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में OPD में आये सभी मरीजो,स्टॉफ एवं शासकीय बालिका छात्रावास में बच्चों को मौखिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के संबंध पर विस्तृत जानकारी दी गई।
मुंह की सही देखभाल नहीं करने से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में पदस्थ दंत रोग चिकित्सक डॉ सुधा एक्का ने दांतों को साफ कैसे करें एवं मुख स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें सुबह उठने के बाद एवं रात में सोने से पहले दांतों की सफाई करने से हम बहुत सारी बीमारियों से बच सकते हैं जैसे कि हृदय एवं स्वास संबंधी बीमारियों। हमें दांतों के देखभाल के लिये सिर्फ़ दो मिनट ब्रश करना चाहिए, ज्यादा देर तक ब्रश करने से हमारे दांतों में सेंसिटिविटी की समस्या हो सकती है। डॉ राकेश कुमार मनोरोग एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ ने बताया कि तंबाखू, गुड़ाखू एवं गुटखा तथा अन्य नशीले पदार्थों का सेवन भी हमारे मुख की बहुत सी बीमारियों का कारण है। उन्होंने बताया कि नशा की लत एक मानसिक रोग है जिसका उपचार किया जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में दंत रोग से सम्बंधित चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है एवं मानसिक रोगों का भी उपचार किया जाता है। नशामुक्ति हेतु सलाह मशवरा एवं उपचार किया जाता है। जो भी इस संबंध में उपचार कराना चाहता है वह संपर्क कर सकता है।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा स्कूलों एवं छात्रावासों में बच्चों को भी मुख स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई।इस थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गिफ्ट तथा सभी बच्चों को ब्रश, पेस्ट,माउथवॉश दिया गया । इस अवसर पर डेंटिस्ट डॉ सुधा एक्का, बीपीएम प्रदीप सिंह ठाकुर, जेम्स जॉन STLS, RMA शैलेश पाण्डे एवं राजेश साहू ,मैट्रन कुसुम सप्रे एवं सभी सिस्टर उपस्थित थे।