बलराम यादव
पाटन-छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोले जाने की सुगबुगाहट के बीच अब जिलों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है इस बीच लगातार विरोध की खबरें भी सामने आ रही है। इसी तरह का मामला दक्षिण पाटन क्षेत्र के ग्राम औंरी से आया है जहां शराब दुकान खोले जाने की सुगबुगाहट ने ग्रामीणों में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है जैसे ही इस बात की भनक गांव वालों को लगी,वे एकजुट होकर विरोध में लामबंद हो गए,शुक्रवार को गांव में हुई बैठक में ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि वे अपने गांव में शराब दुकान नहीं खुलने देंगे क्योंकि इससे सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
इस मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर,आबकारी विभाग,पुलिस प्रशासन सहित सांसद,विधायक को ज्ञापन सौंपकर अपनी भावनाओं से अवगत कराने का निर्णय लिया है ! बैठक के दौरान ग्रामीणों पंचायत पदाधिकारियों पर गांव और पंचों को गुमराह करके गुपचुप तरीके से शराब दुकान खोलने की सहमति देने का गंभीर आरोप लगाया है वहीं इस मामले में सरपंच मीनू राकेश शर्मा
ने बताया कि अभी तक इस मामले में पंचायत से कोई भी निर्णय नही लिया गया है पंचों की सहमति से ग्राम हित और ग्राम विकास को ध्यान में रखकर ही निर्णय लेंगे,उनके मुताबिक इसके अलावा भी गांव में कई मुद्दे है बेजा कब्जा,सरकारी काम मे बाधाएं सहित अनेक बिंदु है इस पर भी चर्चा होनी जरूरी है | अब देखना होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करता है या फिर इस विरोध को नजरअंदाज कर आगे बढ़ता है।

◆ गांव में शराब दुकान खुली तो बर्बादी तय-
महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब दुकान खुली तो गांव में अपराध के साथ बर्बादी शुरू हो जाएगी। ग्राम की भानुप्रिया साहू,दुकलहीन साहू,देवकी बाई चन्द्राकर के अनुसारआज हमारा गांव बढ़िया है, शराब दुकान खुलने से बच्चों पर असर पड़ेगा, महिलाओ पर भी प्रभाव पड़ेगा,इसलिए हम किसी भी हाल में गांव में शराब दुकान नही चाहती हैं। महिलाओं के मुताबिक शराब दुकान खुलने से गांव का माहौल खराब होगा,हम इसकी इजाजत देकर बर्बादी नहीं चाहते।
◆ प्रशासन ने बात अनसुनी की तो होगा जन आंदोलन-
भाजपा नेता भगवान सिंह चन्द्राकर के मुताबिक शराब दुकान खुलने से घरेलू हिंसा,आपसी झगड़े और बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ेगा। ग्राम औंरी के ग्रामीण समिति के अध्यक्ष हीरालाल चन्द्राकर सहित भूषण साहू,मुकुंद चन्द्राकर,रोशन साहू,द्वारिका साहू आदि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी बातों को अनसुना करेगा तो वे जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
◆ पाटन ब्लॉक में 7 जगह शराब दुकान प्रस्तावित-
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के नाम से प्रदेश भर में वायरल एक सूची के मुताबिक एक ही स्थान में संचालित मदिरा दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने और कुछ जगहों पर नवीन शराब दुकान खोलने की बात की जा रही है जिसमें पाटन ब्लॉक में अमलेश्वर,झीट,जामगांव आर,बेल्हारी, रानीतराई,सेलुद और तरीघाट का नाम प्रस्तवित किया गया है हालाकि इसमें से अधिकतर पंचायतों ने फिलहाल प्रशासन के प्रस्ताव पर सहमति नही दिया है बल्कि अनेक जगहों पर विरोध के स्वर उभर रहे हैं !