पाटन। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के खुडमुड़ा रोड खल्लारी माता मंदिर के पास में शराब दुकान खोलने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। बता दे की पाटन विधानसभा के नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में शराब दुकान खोलना शासन ने प्रस्तावित किया है। जैसे इसकी खबर अमलेश्वर पालिका के रहवासियों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया।
आज जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने एसडीएम पाटन को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शराब दुकान खोलने से क्षेत्र में अशांति फैलने का माहौल बन जाएगा वही छोटी-छोटी घटना भी शुरू हो जाएगी । इसे देखते हुए सभी ने शराब दुकान खोलने का विरोध किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत दुर्ग के सभापति मोनू साहू, पूर्व जनपद सदस्य फेरहा राम धीवर, शिव कुमार साहू सहित अन्य शामिल है।
