पाटन। अमलेश्वर में शराब दुकान खोलने की सुगबुगाहट से एक बार फिर विरोध का स्वर शुरू हो गया है। बता दें कि पखवाड़े पर पहले अमलेश्वर पालिका क्षेत्र में शराब दुकान खोलने का विरोध करते हुए वहां के नागरिकों ने धरना प्रदर्शन किया था इसके बाद तात्कालिक रूप से शराब दुकान को नहीं खोला गया अब पिछले कुछ दिनों से अमलेश्वर में फिर से शराब दुकान खोलने की खबर से लोग काफी नाराज दिखे।
सोमवार को कांग्रेस नेता संजय यदु के नेतृत्व में शराब दुकान खोलने का विरोध करते हुए एसडीएम पाटन को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन ने बताया गया है कि अमलेश्वर पालिका क्षेत्र में कहीं भी शराब दुकान नहीं खोला जाए। शराब दुकान खुलती है तो पुरजोर विरोध किया जाएगा।

इस अवसर पर
महेंद्र वर्मा,तरुण बीजौरा, संजय यदु,सुमित चंद्राकर, (युवा कांग्रेस अध्यक्ष ),उमेश साहू, महेंद्र साहू, नीरज सोनी, गोपाल देवांगन,विकास वर्मा, दिनेश वर्मा, राजा चंद्राकर, भागी साहू, चिंतामणि सोनकर, शीतल सोनकर, मोहन सिंगौर,खिलेश्वर चक्रधारी, निर्मला साहू,पुनीत साहू, गिरजानन साहू, नेमप्रकाश भारती,रुपनारयन सोनकर, राजू सोनकर,रवि साहू, भोला वर्मा, वंस चंद्राकर, बिट्टू चंद्राकर, प्रोग्रेस साहू, शिवम यादव, निखिल वर्मा, अविराज वर्मा, रुपेश लहरी,मौजूद थे।