ग्राम भिलाई को स्वच्छ और सुंदर रखने 200 थाली और 200 गिलास प्रदान किया….मजदूर दिवस पर हुआ आयोजन

संजय साहू
अंडा। ग्राम भिलाई में एक बार फिर राजेश कुमार सिन्हा ने पर्यावरण को बचाने के लिए एवं स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बालोद जिला को स्वच्छता की ओर दिशा देने के लिए ग्राम भिलाई में खुद की राशि से 200 थाली और 200 गिलास प्रदान किया ।


सेवा भाव का परिचय देते हुए मजदूर दिवस के अवसर पर रोजगार गारंटी में सम्मिलित होकर सभी कामगार मजदूरों को फल देकर समस्त ग्राम वासियों को स्वच्छ भारत बनाने में मदद मांगी .
राजेश कुमार सिन्हा ने थाली गिलास देकर समस्त ग्राम वासियों को डिस्पोजल पत्र मुक्त गांव बनाने का निर्णय लिया इस घड़ी पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।


इस अवसर पर सरपंच उमेश ठाकुर रोजगार सहायक सुनील साहू रामकृपाल साहू ग्राम पटेल संतोष साहू मिथलेश साहू राम साहू हेमंत सिन्हा जितेंद्र चंद्राकर गोदावरी साहू संगीता यादव बसंती यादव कुमारी यादव मिली यादव लक्ष्मी निषाद गोमती निषाद रामवती निषाद कविता दुर्गा लक्ष्मी सरिता अमरावती ओम प्रकाश साहू लक्ष्मी ठाकुर मीनाक्षी ठाकुर शैलेंद्र ठाकुर निलेश्वरी ठाकुर, चुन्नी भाई साहू हम भाई साहू भुनेश्वरी बाई साहू मिथलेश साहू प्रतिमा निषाद पंच मनोज पटेल मिथिलेश निषाद सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।