अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का प्रांतीय बैठक स्मारक भवन जशपुर में हुआ संपन्न , डिलिस्टिंग की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम चल रहा….’पोस्टकार्ड अभियान’

जशपुर।अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का प्रांतीय बैठक कल्याण आश्रम के वनयोगी बाला साहब देशपांडे स्मारक भवन जशपुर में किया गया जिसमे राष्टीय संयोजक माननीय श्री गणेश राम भगत जी क्षेत्रीय संयोजक श्री कालू सिंह मुजाल्दा जी विशेष रूप से सम्मलित हुए अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले पूरे देश में डिलिस्टिंग का मांग को लेकर रैली धरना प्रदर्शन का आयोजन सभी राज्यों में निरंतर जगह जगह किया जा रहा है तथा पोस्कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धर्मांतरित लोगों को आदिवासी सूचि से हटाने का एक महाभियान चलाया जा रहा है और आगामी महारैली अब दिल्ली में करने की तैयारी जोरों पर चल रहा हैं।

बैठक का शुरुवात आदिवासी परम्परा अनुसार मांदर व गीत के साथ किया गया बैठक का संचालन कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री महेश्वर राम ने किया क्षेत्रीय संयोजक कालू सिंह जी ने कहा कि पोस्टकार्ड अभियान व धरना प्रदर्शन तब तक लगातार करते रहेंगे जबतक धर्मांतरित लोग आदिवासी सूचि से बाहर नहीं हो जाते राष्टीय संयोजक माननीय  गणेश राम भगत जी ने कहा कि जिस समय जशपुर में एमरजेंसी लागू हुआ था तब हम आज जिस जगह पर बैठे हैं वहीं से जशपुर को बचाने के लिए वनयोगी बाला साहब देशपांडे जी जगदेव राम उरांव दिलीप सिंह जूदेव जी जैसे महान लोग सामने आए और कल्याण आश्रम का स्थापना हुआ।

आज अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच 15 वर्षो से लगातार धर्मांतरण के खिलाप आवाज उठाते रहा है और हमारा मुख्य मांग है जो अपने रूढ़ी परम्परा को छोड़कर विदेशी धर्म अपना चुके हैं ओ आदिवासी नहीं है जैसे कि 2004 में सबसे सर्वोच्च न्यायालय से केरल राज्य बनाम चंद्रमोहन का जो फैसला आया है उसमें स्पष्ट है उसे सरकार यहां भी लागू करे जबतक कार्य पूरा नहीं होगा तबतक अभियान चलता रहेगा चाहे समय कितनो लग जाए लगभग सभी राज्यों में डिलिस्टिंग रैली पूरा हो चुका है।

अब दिल्ली जाने का तैयारी सभिलोग कर लें सबसे विशेष बात यह है कि सभी जनजाति लोग अपने अपने खर्चे से स्वस्फूर्त निरंतर आंदोलन में शामिल होते रहे हैं और सारे लोग दिल्ली जाने के लिए भारी उत्सुक हैं जबसे कल्याण आश्रम का स्थापना हुआ तब से गणेश भगत जी दिलीप सिंह जूदेव जी बाला साहब देशपांडे जी जगदेव राम उरांव जी के साथ लगातार हिंदू समाज को जगाने के लिए दिनरात लगे रहे

इस पुनित कार्य में इनके धर्म पत्नि भारती देवी का भी पूरा सहयोग रहा है जो आज इस दुनियां में नहीं है एक बार एमरजेंसी के समय गणेश राम जी घर से बाहर थे और उनके एक नन्ही बच्ची का मृत्यु हो गई उसके बाद भी स्व भारती देवी विचलित नहीं हुई धैर्य के साथ बच्ची का अन्तिम संस्कार किया ऐसे कई संकट से गुजरते हुए लगातार तीन बार जशपुर से दो बार बगीचा से विधायक व केबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं संयोग बस 2008 के परीसिमन में बगीचा विधान सभा हट के जशपुर में सम्मिलित हो गया और गणेश राम जी को भारतीय जनता पार्टी सीतापुर से चुनाव लड़ाया और कांग्रेस प्रत्यासी को कड़ी टक्कर देकर 1200 वोटों के अंतर से हार गए तब से लगातार जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले जनहित में कई मामले को उठाते रहे पिछले कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के कई मामला को उजागर किया जैसे जिला अस्पताल में 12 करोड़ का गमन दिव्यांग बच्चों के साथ हुए अनाचार का मामला सन्ना क्षेत्र में लाखों का बांध टूटने केबिनेट मंत्री के बेटे के नाम पहाड़ी कोरवा का जमीन वापसी जैसे अनेकों उदाहरण है।

गणेश भगत का छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड उड़ीसा उत्तरप्रदेश में भी आदिवासियों में काफी पैठ है यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी आदिवासी क्षेत्रों में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी जिसमें ऐसे चार सीट था जहां भाजपा कभी जीत दर्ज कर पाने में असफल रहा उसे गणेश राम ने जीत दिलाया था अभी नवंबर माह में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैंजहां गणेश राम जी का दौरा लगातार होता रहा है वहां पार्टी इनका उपयोग कैसे करती है।

आने वाला समय ही बताएगा उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम सामूहिक रूप से पोस्टकार्ड भी लिखे और अपने अपने क्षेत्र के लिए भारी संख्या में पोस्टकार्ड लेकर भी गए बैठक में विशेष रूप से प्रांत संयोजक श्री रोशन प्रताप सिंह जिला स, संयोजक चन्द्रदेव ग्वाला महिला मोर्चा जिला संयोजक श्रीमति करुणा भगत मनीजर राम संतन यादव सुखलाल यादव सदीप भगत सियाराम भगत जगमनी भगत शिबो रानी भगत श्री राम भगत अनुरंजन भगत मुक्ति राम भगत राज कपूर भगत गंगा राम भगत अरविंद भगतश्याम लाल भगत सहित बड़ी संख्या मेंजिले भर से लोग उपस्थित रहे ।