शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का प्रांतीय बैठक, शपथ ग्रहण, विमोचन व जन्मोत्सव संपन्न

दुर्ग । शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में प्रांतीय बैठक,शपथ ग्रहण, विमोचन व जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन में प्रधान कार्यालय त्रिवेणी सदन न्यू कालोनी गयानगर दुर्ग में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- शालिनी रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग व अध्यक्षता- सूरज श्रीवास – लोक गायक व संरक्षक शिकसा छत्तीसगढ़ उपस्थित हुए।

पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ सरस्वती वंदना-चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर , राजगीत- गीता देवी हिमधर जिलाध्यक्ष शिक्षक कला व साहित्य अकादमी कोरबा,शीर्षक गीत- लक्ष्मी करियारे लोकगायिका व शिक्षिका एवं सूरज श्रीवास लोकगायक व संरक्षक शिकसा छत्तीसगढ़ नवनियुक्त प्रांतीय पदाधिकारी व अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल,महासचिव जितेन्द्र कुमार रत्नाकर व कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू को शपथ दिलाया।

तदपश्चात प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने सभी पदाधिकारियो को शपथ दिलाया जिसमे संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल,संगठन मंत्री- महेत्तर लाल देवांगन, प्रवक्ता- घनश्याम प्रसाद श्रीवास, उपाध्यक्ष हर्षा देवांगन, मीडिया प्रभारी- गोपाल ध्रुव, सहसचिव-रूपा साहू, सलाहकार- प्रमोद आदित्य, टीकाराम सारथी, विनोद कुमार सिंह महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मी करियारे, उपाध्यक्ष-नीता त्रिपाठी, महासचिव-जमुना देवी गढ़ेवाल,मीडिया प्रभारी- चमेली साहू दिव्यांग प्रकोष्ठ के महा सचिव- जगन्नाथ हिमधर, प्रवक्ता प्रकाश चंद्र चेलक व विद्यार्थी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करण साहू,महासचिव-आकाश वर्मा सहसचिव रागिनी साहू कार्यकारिणी सदस्य पूर्वा श्रीवास्तव व डिलेश्वरी वर्मा ने शपथ लिया।

तदपश्चात बैठक का आयोजन हुआ जिसमे विद्यार्थी कल्याण कोष के विषय मे चर्चा किया जिसमें कोष के प्रभारी डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने उदेश्य को बताते हुए कहा कि निराश्रित व जरूरतमंद विद्यार्थियो के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा ।एव प्रतिभावान को मंच प्रदान कराया जायेगा इसके लिए उपस्थित लोगो से 51000/- रू.भी एकत्र किया गया है।

शिकसा के कार्यक्रम के लिए योजना तैयार करने व क्रियान्वयन करने के लिये “योजना व क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” को बनाया गया है सदस्य के रूप में कौशलेंद्र पटेल प्रातांध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार रत्नाकर महासचिव, बोधीराम साहू- कोषाध्यक्ष, संजय कुमार मैथिल संयुक्त सचिव, महेत्तर लाल देवांगन संगठन मंत्री, लक्ष्मी करियारे -महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष,पवन कुमार पटेल दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष,करण कुमार साहू- विद्यार्थी प्रकोष्ठ अध्यक्ष,घनश्याम प्रसाद श्रीवास-प्रवक्ता व धर्मेन्द्र कुमार श्रवण को बनाये गये है।

प्रांतीय शिकसा महोत्सव का आयोजन मई माह मे करने का निर्णय लिया गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत- लक्ष्मी करियारे लोकगायिका व शिक्षिका जर्वे जांजगीर, सूरज श्रीवास लोकगायक व संरक्षक शिकसा , कृति बख्शी बाल गायिका दुर्ग व पूर्वा श्रीवास्तव बाल गायिका दुर्ग, नृत्य टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली जांजगीर ,गीत- घनश्याम प्रसाद श्रीवास प्रवक्ता शिकसा छत्तीसगढ़

गीत- हर्षा देवांगन-व्याख्याता टटेंगा डौडीलोहारा बालोद, कौशिल्या खुराना व्याख्याता-अरदा कोरबा, चमेली साहू व्याख्याता- सुकली जांजगीर,जमुना देवी गढ़ेवाल शिक्षक दर्री कोरबा, मधुलिका दुबे शिक्षक जमनीपाली कोरबा, प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा, मुनमुन सिन्हा-सहायक शिक्षक गेंजी बालोद व धर्मेन्द्र कुमार श्रवण खलारी बालोद आदि ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि शालिनी यादव व उपस्थित अतिथियों ने संकलन कर्ता व प्रधान संपादक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” की राष्ट्रीय साहित्य संकलन के 16 अंक “शिक्षक साहित्यकार दर्पण” का विमोचन किया गया।

प्रधान संपादक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने संकलन पर अपना जानकारी प्रस्तुत दिया सहसंपादक बिसरूराम कुर्रे ने भी अपनी विचार रखा ।

तदपश्चात कु.दृष्टि देवांगन पिता डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” का जन्मदिन पर जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ उपस्थित सभी लोगो ने दृष्टि को बधाई दिया गया ।

तदपश्चात मुख्य अतिथि शालिनी यादव ने अपने उदबोधन मे शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के कार्य को सराहनीय बताते हुए बधाई दिया वही पुस्तक विमोचन के लिए डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” को व जन्मदिन के लिये दृष्टि देवांगन को बधाई दी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सूरज श्रीवास जी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए अकादमी का तारीफ किया वही शिवनारायण देवांगन”आस” को बधाई दिया ।

कार्यक्रम का संचालन- बोधीराम साहू कोषाध्यक्ष व संजय कुमार मैथिल संयुक्त सचिव एवं आभार प्रदर्शन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने किया।

कार्यक्रम में मनीषा देशमुख,विरेन्द्र कुमार सिंह,गीता चतुरवेदानी, रेखा शर्मा, डहरे जी,होरीलाल चर्तुवेदी,प्रीति श्रीवास्तव, रचना बक्शी,आकाश दुबे, राजेन्द्र देवांगन, स्वाती शर्मा, आदि अनेक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।