पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को

दुर्ग । पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 मार्च को दोपहर 12 बजे कन्या छात्रावास परिसर, गौरव पथ आदर्श कन्या स्कूल दुर्ग के बाजू में किया गया है। राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक विद्यार्थी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। पूर्व में आवेदन प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी अपने मूल अभिलेख (समस्त प्रमाण पत्रों) के साथ 27 मार्च को 10ः30 बजे निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल होने की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु आदिवासी विकास विभाग दुर्ग से संपर्क कर सकते है।