पंडरिया। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की लगभग 500 छात्राओं ने शनिवार को मौसमी बीमारी डायरिया ,डेंगू ,मलेरिया ,सर्पदंश से बचाव हेतु जन जागरण रैली निकाली ।व्यापक जन जागरूकता के लिए आयोजित रैली को बीएमओ डॉक्टर अनामिका पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
आयोजित रैली में छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्तीयों को हाथ में लेकर विभिन्न प्रकार के नारे लगाये जैसे – मलेरिया- हम सब ने ठाना है, मलेरिया दूर भगाना है ।मलेरिया के लक्षण चार,कँपकँपी ,सर दर्द, उल्टी, बुखार। मच्छरदानी तानकर सोना है ,पानी छान के पीना है ।डायरिया-बार-बार हो दस्त ,पानी पिए मस्त ।सर्पदंश- अगर दिखे दो निशान, जहरीले सांप की है यह पहचान के नारे लगाये ।साथ ही जन जागरूकता एवं स्वच्छता का संदेश दिया ।

सांस्कृतिक प्रभारी शैल बिसेन ने बताया कि मानसून काल में डेंगू ,मलेरिया ,डायरिया आदि का प्रकोप बढ़ जाता है,जिससे बचने के लिए लोगों को साफ सफाई रखना, घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देना ,सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना अति आवश्यक होता है ।
संस्था के प्राचार्य एन. के. एक्का ने कहा कि जागरूकता रैली के द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है ताकि बीमारीयों से बचा जा सके। रैली में संस्था के प्राचार्य एन.के. एक्का ,व्याख्याता शैल बिसेन ,सी . एस. डाहिरे, सी. एस. छत्रीय सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।