दुर्ग। दुर्गग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क के दूसरे दिन ग्राम हनोदा, कोड़िया, कोकड़ी, पाऊवारा, खोपली, मंचादूर एवं चिरपोटी में जन सम्पर्क दौरा कर लोगों की समस्याएं सुन रहे है और उनके कार्यकाल में स्वीकृत किए गए विकास कार्यों की यथास्थिति की जानकारी ले रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.
उन्होंने बताया की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास में वर्तमान में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है। इन समस्याओं के कारण क्षेत्र में विकास की गति धीमी है और लोगों की बुनियादी ज़रूरतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। लोगों की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास करना चाहिए। क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए। सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष योजनाएं लागू करनी चाहिए।विधानसभा क्षेत्र में विकास को बाधित करने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि क्षेत्र में विकास की गति तेज हो सके और लोगों की जीवनशैली में सुधार आ सके।
साथ ही उन्होंने ने कांग्रेस के संघठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओ को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने नये लोगों को जोड़ना महिलाओं एवं युवाओं को जोड़ने का काम करें।
इस दौरान विधानसभा वासियों द्वारा लगातार अलग अलग समस्यायें जैसे पीने का पानी नियमति नहीं मिलना, मनरेगा कार्य सुचारु रूप से नहीं चलना, क़ानून व्यवस्था नहीं होना, भारत माला परियोजना में मुवावजा नहीं मिलना,अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, पानी टंकी जर्ज़र, किसानों को खाद नहीं मिलना,महिला समूहों को काम नहीं मिलना,अवैध शारब गांव गांव में बिकना, युवाओं को रोजगार नहीं मिलाना, बिजली कटौती जैसे कई मूल भूत सुविधाओं की भारी कमी से उन्हें अवगत कराया है, जिसे सुनकर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इनके निराकरण हेतु विभाग के अधिकारियों को बात करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर , प्रदीप चन्द्राकर अध्यक्ष ब्लांक कांग्रेस कमेटी,राकेश हिरवानी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, नंद कुमार सेन अध्यक्ष केश शिल्प कला बोर्ड, रिवेन्द्र यादव , देवेन्द्र देशमुख,झमित गायकवाड़, योगिता चन्द्राकर, विकास चन्द्राकर, मोहन लाल साहु, चुन्नू लाल चन्द्राकर, जगदीश दीपक जी, खुमान निषाद (संरपच कोड़ीया),चन्द्र कुमार चन्द्राकर, रोशन साहु , रोहित साहु , भुपेंद्र शर्मा, बलदाऊ साहु, जयकुमार साहु ,मीना यादव ( सरपंच पाऊवारा) पुर्णिमा साहु उपसरपंच , राजेश साहु , छबिल क्षत्रिय, किशोरी साहु, महेन्द्र साहु , राम किशुन साहु सहित कांग्रेस के पदाधिकारी गण सहित बड़ी संख्या मौजूद थे।

- May 21, 2025
जन संवाद से कांग्रेस संगठन को मिलेगी मजबूती; युवाओं व महिलाओं को जोड़ने हेतु ताम्रध्वज साहू का जारी है जनसंपर्क दौरा
- by Ruchi Verma