पाटन । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पाटन इकाई ने पूर्व पाटन विधानसभा अध्यक्ष छात्र नेता आयुष टिकरिहा के नेतृत्व में पाटन महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप को माँग पत्र सौंप कर यह निवेदन किया कि वर्तमान में स्वाध्यायी (प्राइवेट) एवं नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से ली जाने वाली प्रबंधन समिति के शुल्क में कमी छात्रहित के ध्यान में रखकर की जानी चाहिये , इस विषय पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महाविद्यालय प्रशासन एवमं एनएसयूआई पाटन के मध्य विस्तार पूर्वक चर्चा हुई सभी पहलुओं पर संवाद एवमं परिचर्चा के पश्चात एनएसयूआई को आश्वस्त किया गया कि आगामी सत्र में छात्रहित के अनुरूप उचित निर्णय लिया जायेगा। बैठक उपरांत एनएसयूआई पाटन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष आयुष टिकरिहा ने बताया कि पाटन महाविद्यालय विधानसभा का सबसे बड़ा महाविद्यालय है हजारों छात्र छात्रायें इस महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं एवमं अभी स्वाध्यायी (प्राइवेट) माध्यम से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन 1600 रुपये से अधिक के पश्चात 630 रुपये जनभागीदारी शुल्क महाविद्यालय द्वारा ली जा रही है जो बहुत अधिक है अनेक विद्यार्थी इतनी राशि की व्यवस्था न हो पाने के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं एनएसयूआई पाटन ने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप से निवेदन किया है कि छात्रहित में त्वरित ही शुल्क में कमी नितांत आवश्यक है। जिस पर अध्यक्ष कश्यप ने आश्वासन भी दिया और कहा कि छात्रहित में जो भी आवश्यक होगा अवश्य किया जायेगा जनभागीदारी समिति पाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने कहा कि एनएसयूआई की मांग पर निश्चित ही आगामी सत्र में शुल्क में कमी की जायेगी जिससे छात्र छात्राओं को लाभ मिल सके विद्यार्थियों के अध्ययन को सुविधाजनक बनाने प्रबंधन समिति सदैव प्रतिबद्धता से समर्पित है आगामी सत्र में विद्यार्थियों को जनभागीदारी शुल्क में रियायत अवश्य दी जायेगी।
टिकरिहा ने आगे कहा कि नगरपंचायत अध्यक्ष कुशल कार्यक्षमता के साथ उत्कृष्ट कार्यशैली विधानसभा के साथ प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान बन चुकी है, हमेशा से ही उनकी छवि एक जिम्मेदार व्यक्ति की है एवमं उन्होंने हमेशा एक अभिभावक की भांति एवं छात्रों के हित में सदैव सकारात्मक सहयोगात्मक रखा है एवं हमेशा छात्र हित में सही निर्णय लिया है एवं छात्र हित की हर समस्याओं का त्वरित समाधान किया है हम सभी विद्यार्थियों को शत् प्रतिशत विश्वास है कि अध्यक्ष महाविद्यालय प्रबंधन को निर्देशित कर उपरोक्त समस्या का निदान करेंगे।

जनभागीदारी सदस्य नीरज सोनी, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर निर्मालकर, महाविद्यालय प्रभारी युवराज साहू, महासचिव सौरभ वर्मा, योगेंद्र भारती, ईकेश साहू, बोनू नागवंशी, युवराज साहू, मोंटू निर्मलकर, हितेश साहू, खुसाल वर्मा, गुलशन वर्मा, रितिक, चंद्रकांत बांधे, रवि पांडे, सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।