कुम्हारी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 27 जुलाई से 08 अगस्त तक “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन किया गया है। जिसमें नगरवासी इस शिविर में तिथि व वार्डवार 11 बजे से 3 बजे तक चयनित स्थान पर जाकर अपनी समस्या के निवारण हेतु आवेदन कर सकते है वहीं इस शिविर को सुचारू रूप से संपादित कराये जाने हेतु कार्यपालन अभियंता प्रकाशचंद थवानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं बता दे कि यह शिविर 27 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक विभिन्न वार्डों में लगाया जाएगा।
जिनके लिए स्थान व सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। शिविर पहले दिन 27 जुलाई को राजीव भवन ग्राम परसदा में आयोजित होगा जिसमें वार्ड 16 व वार्ड 12 के निवासियों द्वारा समस्या निवारण के लिए आवेदन किया जाएगा वहीं 30 जुलाई राजीव भवन रामपुर (चोरहा) में वार्ड 17 व 24 के रहवासी शिविर में भाग ले सकते है। जिसके बाद शिविर 31 जुलाई को शनि मंदिर मंच वार्ड क्रं. 15 में आयोजित होगा यहां वार्ड 9,10,14,व 15, के वार्ड वासियों से आवेदन लिया जाएगा दिनांक 01 अगस्त को मिनीमाता स्टेडियम में वार्ड 4,7,8, के वार्डवासी आवेदन कर सकते है। वहीं दिनांक 02 अगस्त को वार्ड 5 स्थित गायत्री मंदिर परिसर में वार्ड 1,2,3,5,6,13 के निवासियों से आवेदन लिया जाएगा।

05 अगस्त को सत्ती चौरा जंजगिरी में आयोजित होने वाले शिविर में वार्ड 19,23,24 के रहवासी आवेदन करेंगे। दिनांक 07 अगस्त को मानस भवन कुगदा में वार्ड 20,21,22 व 08 अगस्त को खारून ग्रीन कालोनी में आयोजित शिविर में वार्ड 11,12,व 18 के निवासियों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है।