पाटन। नगर पंचायत पाटन के वार्ड क्रमांक 1,2,3,4 में जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया। जिसमें स्मार्ट कार्ड वितरण, राशनकार्ड, आधार कार्ड जैसे अनेक कार्य लेकर पहुंचे हितग्राहियों के समस्या का निराकरण किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ,वार्ड क्र02 के पार्षद मोहन देवांगन , सागर सोनी , नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सभी उपस्थित रहे।

- July 10, 2024
पाटन नगर के वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर वार्ड आयोजन, स्मार्ट कार्ड का भी वितरण हितग्राहियों को किया
- by Ruchi Verma