पाटन। नगर पंचायत पाटन में आगामी 27 जुलाई से जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आमजन को राहत देने के लिए लगाई जा रही है। जिसमें नगर पंचायत के अधिकारी से लेकर कर्मचारी निर्धारित तिथि में मौजूद रहेंगे । जहां लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
यह शिविर निर्धारित तिथि में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। नगर पंचायत पाटन के सीएमओ सौरभ बाजपेई ने बताया कि 27 जुलाई को शहीद वीर नारायण सिंह भवन वार्ड क्रमांक 1 में शिविर लगेगा जिसमें वार्ड क्रमांक 01 , 02, 03 एवं 04 के नागरिक शामिल होंगे । 29 जुलाई को कला मंच भवन अखरा में शिविर लगेगा जिसमें वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 के जनता शामिल हो सकते हैं।

इसी तरह से 2 अगस्त को विप्र भवन पाटन में शिविर लगेगी जिसमें वार्ड क्रमांक 7 , 8 और 15 के नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर वहां पर निराकरण के लिए पहुंच सकते हैं । 5 अगस्त को सुभाष क्लब में शिविर आयोजित होगा जिसमें वार्ड क्रमांक 9 ,10, 11,ओर 12 के जनता शामिल होंगे । इसी तरह से 8 अगस्त को सामुदायिक भवन खोरपा में आयोजित शिविर में वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 के जनमानस अपनी समस्याओं का समाधान के लिए पहुंच सकते हैं। इस जन समस्या निवारण पखवाड़ा का सफल संचालन के लिए नगर पंचायत के उपयंत्री थानेश्वर वर्मा एवं जयंत शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।