पाटन विधानसभा के 83 हितग्राही को 8 लाख 75 हजार की जनसम्पर्क राशि जारी, 30 अक्टूबर को जनपद में मिलेगा चेक, देखिए सूची

पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा पाटन के 83 हितग्राहियों को जनसम्पर्क की राशि जारी कर दिया गया है। 8 लाख 75 हजार का वितरण किया जाएगा। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को जनपद पंचायत पाटन के सभाकक्ष में इन हितग्राहियों को चेक का बितरण किया जाएगा । जिन हितग्राहियों का इस सूची में नाम है उन्हें आधार कार्ड व पंचायत की सहमति पत्र के साथ जनपद में दोपहर 1 बजे उपस्थिति की अपील की गई है।