जनसंपर्क विभाग ने बाजारडांड़ में लगाई फोटो प्रदर्शनी

रिपोर्टर, प्रभा यादव

जशपुर। छत्तीसगढ़ शासन के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न विकासखंडवार हाट-बाजारों में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी काे लेकर फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

सोमवार को कांसाबेल विकासखंड के ग्राम जुमईकेला के बाजारडांड में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्राम जुमईकेला निवासी बेनेदिक्त ने बताया कि उन्होंने आज जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में छग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिली।

उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं को लाभ वे स्वयं उठाएंगे और अपने आस-पास के सभी ग्रामीणों को भी योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे, ताकि वे भी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सके। रेंगारी निवासी तुलसी ने प्रदर्शनी में आकर प्रदर्शनी देखने के बाद योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जनसंपर्क की प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी मिल रही है। जिससे सभी आमजनों को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी से लाभ, तेन्दूपत्ता संग्रहण, पेयजल आपूर्ति, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, धन्वंतरी योजना, गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, परंपरागत निवासियों को न्याय, छोटे भू-खण्डों की खरीदी-बिक्री शुरू, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी सहित अन्य जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।