जनपद क्षेत्र क्रमांक 22 से रूपचंद साहू का जनसम्पर्क हुआ तेज,जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुमन अशोक साहू के साथ विभिन्न ग्रामों में करेंगे जनसम्पर्क

पाटन।पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत और जनपद पंचायत प्रत्याशियों ने अपना जनसम्पर्क तेज कर किया है।

इसी कड़ी में आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के प्रत्याशी सुमन अशोक साहू और जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 के कॉंग्रेस अधिकृत प्रत्याशी रूपचंद साहू
ग्राम भरर,जामगांव आर,बोरवाय,औरी आर,भंसूली आर,
मोहभट्ठा में जनसम्पर्क करेंगे।