जल संरक्षण हेतु ग्राम पंचायत केशलीगोड़ान के जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ



पण्डरिया –नगर से सटे ग्राम पंचायत केशलीगोड़ान में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भविष्य के लिए जल संसाधनों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, ग्राम पंचायत सचिव ऋषभदेव साहू, रोजगार सहायक सरोज कुमार पटेल सरपंच ढ़ेलैयाबाई पटेल, उपसरपंच होरीलाल पंद्राम सहित गणेश धुर्वे, कन्हैया धुर्वे आदि पंचगणों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि वे जल के महत्व को समझते हुए गांव में जल संरक्षण के विभिन्न उपायों को अपनाएंगे और नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संकट की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सामूहिक प्रयासों से समाधान खोजना था।
सरपंच ढ़ेलईया बाई, अंतुराम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि “जल ही जीवन है” और इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने जल बचाने की शपथ ली और जल संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियों को पंचायत स्तर पर लागू करने का संकल्प लिया।