छत्तीसगढ़ राज्य सहित दुर्ग जिला के किसान भी मानसून के समय पूर्व सक्रिय होने से खरीफ मौसम की खेती तैयारी में पूरी शिद्दत से लग गए हैं और बीज की व्यवस्था के साथ ही खाद भंडारण करने ऋणी कृषक कृषि समितियों में तथा गैर ऋणी कृषक खुले बाजार से उठाव कर रहे हैं।किंतु धान उत्पादक किसानों की सबसे ज्यादा पसंद और उपयोग किए जाने वाली डी ए पी खाद बिल्कुल ही उपलब्ध नहीं है जिससे किसान चिंतित और परेशान है।
डी ए पी खाद की अनुपलब्धता और खाद विक्रेताओ की मनमाफिक कीमत किसानों से लूट की पीड़ा को लेकर सहकारिता प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिवेंद्र यादव और जनपद पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि व कृषक दुर्ग कलेक्टर से मिलकर खाद संकट के संबंध में चर्चाकर तत्काल निदान की मांग किए।
