उपस्वास्थ्य केंद्र करैहा में चलाया गया पल्स पोलियों अभियान

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । नगरी विकास खंड के अंतिम छोर के उपस्वास्थ्य केंद्र करैहा में पल्स पोलियों अभियान 27 फरवरी को चलाया गया जिसमें शुन्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक़ दी गई। केंद्र के करैहा, सारंगपुरी, आरमुडा, नयापारा, सांकरा,चिवर्री में पोलिंग बूथ बनाया गया था, जिससे सुबह से ही पोलिंग बूथ पर भीड़ रहा।

इस अवसर पर आरएचओ श्री उमेश कुमार साहू ने बताया कि विषाणु के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने के लिए नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। एवं पल्स पोलियों अभियान के तहत पोलियो की खुराक़ दी जाती है।

पोलियो टीके के द्वारा आसानी से रोका जा सकता है व पोलियो छोटे बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक होता है जिससे टीके के जरिए बचाव किया जा सकता है। पोलियो इलाज से लाभ हो सकता लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सकता है, इसी कारण हर वर्ष पोलियो अभियान चलाया जाता है। इस अवसर पर नर्स प्रभावती साहू, पुर्वा देवांगन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिला मरकाम, सहायिका रेवती नेताम, चन्द्रभान साहू, इन्द्राणी साहू, भेवेन्द्र कुमार साहू, गुलशन कुमार साहू, झामिन नेताम,जहेन्द्र कुमार, ईशवर नेताम, प्रताप कुमार, अशोक कुमार, हरीश बघेल, गितेशवर साहू, मोहीत कुमार, लच्छू राम साहू व अन्य लोग मौजूद थे।