पल्स पोलियो अभियान, पाटन ब्लॉक में 33615 बच्चो को दो बूंद जिंदगी के पिलाने का लक्ष्य, 232 दल बनाए गए, बूथ और मोबाइल टीम का निगरानी खंड चिकित्सा अधिकारी खुद कर रहे, जनप्रतिनिधि भी निभा रहे है जिम्मेदारी


पाटन। रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत सुबह 8 बजे से 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाई जा रही है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया की पाटन ब्लॉक में 232 दलों के माध्यम से आज बूथ एवं मोबाइल टीम लगभग 33615 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक देने व्यवस्था की गई है। इसके अलावा  सब्जी बाड़ी, ईंटभट्ठा, आदि क्षेत्रों में आज भ्रमण कर जन्म से लेकर 5 वर्ष आयु के बच्चों पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। उन्होंने कहा की लगातार मानिट्रिंग भी को जा रही है।

रानितराई में सरपंच ने की शुरुआत
ग्राम पंचायत रानितराई में सरपंच निर्मल जैन सुबह पल्स पोलियो पिलाने के लिए बनाए गए बूथ में पहुंचे । यहां उन्होंने एक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ता मितानिन भी मौजूद रही।

ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने पोलियो दिवस पर ग्राम भंसूली(के)में पिलाई पोलियो खुराक

जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने भांसूली में शुरुआत किया अभियान की

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य समिति दुर्ग के आह्वान पर पोलियो दिवस 3 मार्च को ज़िप दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू ने भंसूली(के)में पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई।श्री साहू ने ग्रामवासियों एवं पालकों से अनुरोध करते हुए 0-5वर्ष के बच्चों को दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार के लिए प्रेरित किए।
इस अवसर पर तुलसी डहरिया सरपंच, कमलेश साहू उपसरपंच,डा के के साहू,महेश साहू,कृष्णा साहू,डा हेमंत साहू,RHO राकेश साहू,मितानिन गोमती साहू,योगेश्वरी साहू,गीता साहू,दुर्गा साहू,लता साहू, तेनी साहू,ईश्वरी साहू,मन्ना पटेल कोटवार आगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका सहित बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।

मोबाइल यूनिट पहुंच रही है दुरस्त क्षेत्र में