वाटर कुलर लगने से प्राथमिक स्कुल के बच्चों को मिलेगा ठंडे पानी कि सुविधा — खिलेश मारकंडे
सेलुद । एस एम एस कम्पनी सिक्स लेन सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा जन हित के उपयोगी काम के तहत आज शासकीय प्राथमिक शाला मजार सेलुद व शासकीय प्राथमिक शाला बाजार चौक सेलुद में वाटर कुलर की सौगात दिया गया। इस अवसर पर सरपंच खिलेश बबलु मारकंडे ने कहा कि वाटर कुलर लगने से बच्चों को इस अपैल महीने की प्रचंड गर्मी में स्कुल में ही ठंडे पानी पीने की सुविधा मिलेगा । साथ ही इससे बच्चों व शिक्षकों के स्वास्थ्य पर अनुकुल असर पड़ेगा ।और बच्चों के स्वास्थ्य ठीक रहने में मदद मिलेगा ।कम्पनी के द्वारा इस तरह के सेवा कार्य करना बहुत महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेलुद सरपंच खिलेश मारकंडे उपसरपंच राकेश साहू जनरल मैनेजर एस एम एस कम्पनी विश्वनाथन प्रधानपाठक सरिता कुंजाम प्रधानपाठक नीरा वर्मा वरिष्ठ पंच रमेश कश्यप संकुल समन्वयक योगेश साहू शिक्षक वीरेन्द्र चंद्राकर जितेन्द्र ठाकुर देवेन्द्र वर्मा शिक्षिका वंदना साहू संजय यादव मन्नु यदु गौरी साहू जितेन ठाकुर योगेश कुमार साहू लोचन यादव उपस्थित थे ।
