इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ( IFWJ) के राष्ट्रीय सचिव शिवशंकर सोनपिपरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीती रात
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में रिपोर्टिंग करने गए पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की और बदसलूकी की गई है। रविवार सोमवार की मध्यरात्रि ये घटना उस वक्त हुई जब उरला में हुई चाकूबाजी की रिपोर्टिंग करने पत्रकार अस्पताल पहुंचे हुए थे। लेकिन पत्रकार जब अस्पताल के भीतर प्रवेश करने लगे तो उन्हें अंदर प्रवेश करने से रोका गया, और प्राइवेट बाउंसरों ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की।
बाउंसरों ने पुलिस के सामने ही पत्रकार के साथ बदसलूकी की, और ये पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एक बाउंसर जो कमर पर पिस्टल फसाए हुए था वो भी पत्रकारों को धमकाता रहा। लेकिन पुलिस ने तबतक कोई कार्रवाई नही की। जिससे नाराज़ पत्रकारों ने बाउंसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहले तो अस्पताल के सामने विरोध जताया, और फिर कार्रवाई के अभाव में बड़ी संख्या में पत्रकार देर रात मुख्यमंत्री आवास के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध तेज होता देख हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और आज उन बाउंसरों का जुलूस निकालकर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया गया है।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा ने कहा इस घटना के दौरान पत्रकारों की एकजुटता काम आई, लेकिन पत्रकारों के साथ पूरे प्रदेश में दुर्व्यवहार की घटना आम बात हो गई है। चाहे वह सरकारी और प्राइवेट संस्थान क्यों न हो। रिपोर्टिंग करने के दौरान पत्रकारों को डराया धमकाया जाता रहा है, उनपर जानलेवा हमले और हत्या जैसी घटना लगातार सामने आती रही है।
छत्तीसगढ़ में पूर्व की भूपेश
शिवशंकर सोन पिपरे ने बताया कि बघेल की सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून तैयार कर रखा था, लेकिन राज्य में भाजपा की सरकार ने अबतक उस कानून को लागू नही किया है। शिवशंकर सोनपिपरे ने कहा कि ताज़ा घटना से सबक लेते हुए राज्य सरकार को जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।

- May 26, 2025
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की और बदसुलूकी अस्पताल के प्राइवेट बाउंसर के लिए पड़ा महंगा, रायपुर पुलिस ने सर मुड़वाकर घुमाया शहर
- by Ruchi Verma