स्वामी आत्मानंद स्कूल रानीतराई 10 वीं में पुष्पराज यादव ने मारी बाजी,पहंदा झ के पुष्पराज ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक 



पाटन।स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल रानीताराई में कक्षा 10 वीं में पुष्पराज यादव ने बाजी मारी है।
ग्राम पाहन्द झ निवासी ओंकार यादव के पुत्र पुष्पराज यादव ने दसवीं में  95.5 प्रतिशत अंको के साथ प्रविन्या सूची में स्थान बनाया है।
पुष्पराज की इस उपलब्धि पर शिक्षकों सहित परिवाजनों और ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है।