पाटन। गौड़पेड्री से लोहरसी तक सड़क बनाने का काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग द्वारा निजी जमीन पर भी सड़क निर्माण शुरू कर दिया था। जिसे लेकर न्यायालय में गुहार लगाई है। जिस पर हाई कोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किया है। वरिष्ट अधिवक्ता मिथलेश शुक्ला ने बताया की संतोष यादव व अन्य वि छत्तीसगढ़ शासन लोकनिर्माण विभाग व अन्य में लोहरसी से पेंड्री में निजी जमीन खसरा नम्बर 200 रकबा 2.620 पर रोड निर्माण पर स्टे हेतु माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष रिट पिटीशन प्रस्तुत किया गया था ।
जिस पर सुनवाई करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है ।

- December 10, 2022
Pwd निजी जमीन पर बना रहा था सड़क, बिलासपुर हाई कोर्ट ने लगाया रोक, स्थगन आदेश जारी, पाटन ब्लॉक का मामला
- by Balram Yadu