पीडब्लूडी की मनमानी, महिला को कर रहा प्रताड़ित, अधिकारी मीडिया से बात नही करते, स्टेट हाइवे निर्माण में एक व्यक्ति की दबंगई…

जशपुर ।।

स्टेट हाईवे के किनारे रह रही एक महिला एक सरकारी नाली को नियमतः बनाये जाने की मांग को लेकर दर दर भटक रही है लेकिन गाँव के ही एक आदमी के चलते महिला को अबतक न्याय नहीं मिल रहा ।

मरिया गोरोती टोप्पो नाम की महिला का घर स्टेट हाईवे (सरबकम्बो )के किनारे है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाये गए स्टेट हाईवे के किनारे नियमतः नाली का निर्माण भी होना है। लोनिवि के अधिकारियों की मौजूदगी में विधिवत नाप जोख के बाद नाली का निर्माण शुरू कर दिया गया। प्रार्थिया का ढाई मीटर जमीन भी नाली के जद में आ गया ।लेकिन नाली का निर्माण जब आखिरी छोर पर पहुँचा तो प्रार्थिया के घर के ठीक सामने जो सड़क के उस पार है, नन्दकिशोर गुप्ता नाम के एक आदमी ने नाली निर्माण में आपत्ति दर्ज करना शुरू कर दिया और उसकी आपत्ति के बाद नाली निर्माण का काम ही विभाग ने रोक दिया, आपत्ति इस बात पर कि स्टेट हाइवे पीड़ित महिला के घर तरफ ही 5 मीटर ले जाया जाए, जबकि नियमतः सड़क के बीच से नाली दोनों तरफ की बराबर जमीन लेना है, पर नंदकिशोर गुप्ता के सामने पीडब्ल्यूडी विभाग महिला को ही प्रताड़ित करता नजर आ रहा है।

प्रार्थिया का कहना है कि उसने विभाग के सारे नियमो का पालन करते हुए बगैर किसी विवाद के ढाई मीटर जमीन नाली निर्माण के लिए दे दिया।विभाग ने नाली का निर्माण शुरू भी कर दिया लेकिन नन्दकिशोर गुप्ता अपनी जमीन बचाने के लिए नाली के नक्शे में बदलाव करने पर अड़ा हुआ है। वह चाहता है कि मेरे घर के सामने बन रहा नाली ढाई मीटर से भी पीछे चला जाय ताकि उसके सामने की जमीन को कोई खतरा न हो । उसके द्वारा उठाये गए विवाद के बाद नाली का काम रुक गया है।

इस पूरे मामले में हमने बगीचा लोकनिर्माण विभाग के sdo बृजेश गुप्ता से कई बार फोन पर सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया ।

आपको बता दें कि बरसात से पूर्व स्टेट हाईवे के किनारे नाली का निर्माण पूर्ण करना है ।बरसात के दिनों में घरों में पानी घुसने के खतरे को भांपते हुए विभाग जिले के सभी स्टेट हाईवे के किनारे तेजी से नाली निर्माण में जुटा हुआ है लेकिन एक आदमी के चलते सरबकम्बो में विभाग का पूरा प्लान चौपट होते हुए दिख रहा है ।

यह बताना भी जरूरी है कि गत माह तपकरा में इसी नाली को लेकर महिलाओं ने भरी बरसात में रात को स्टेट हाईवे जाम कर दिया था । अगले दिन प्रशासन हरकत में आया और नाली निर्माण का रास्ता साफ किया गया ।