बलराम यादव
पाटन। ग्रामीणों को पेयजल के लिए भविष्य में दिक्कत न हो इसके लिए खारुन नदी किनारे इंटक्वेल बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके माध्यम से पानी बेलहरी तक पहुंचाया जाएगा फिर यहां से फिल्टर कर क्षेत्र के गांवों को पेयजल की सप्लाई किया जाएगा। लेकिन इस महत्वपूर्ण योजना का शुरुआत में ही पलीता लगता नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है ओदरागहन में बनने वाले इंट्लवेल निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा रहा है। निर्माण के समय में ही गिट्टी दिखने लगी है। जानकारी के मुताबिक गुणवत्ताहीन कार्य को देखकर ग्रामीण निर्माण कार्य को बंद कराने पहुंचे थे। जिससे की उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा सके। लेकिन ठेकेदार के लोग जो यहां पर काम करवा रहे है उनके द्वारा काम को नही रोका गया। इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। अब ग्रामीण गुणवत्ता हीन कार्य को देखकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं ।
ग्राम ओदरागहन में खारुन नदी के किनारे बड़ा सा इंटकवेल का निर्माण पी एच ई विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसका निर्माण करने का ठेला मेसर्स वेस्ट इंडिया कणत्रक्षण कंपनी को मिला है। जो इसकी निर्माण करा रहे है। अभी वर्तमान में ओदरागहन में इंटक्वेल बन रही है जिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की निर्माण कार्य ठीक से नही हो रहा है। यह बहुत बड़ा योजना है शेत्र के लिए लेकिन इसकी गुणवत्ता पर किसी का भी ध्यान नहीं है। निर्माण कार्य स्थल पर कुछ ग्रामीण गए थे। घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाते है आगे की निर्माण कार्य बंद करने की मांग रखी। सरपंच जिनेश जैन राजा ने बताया की इसकी सूचना पी एच ई के अधिकारियों को दिए थे। इसके बाद भी निर्माण कार्य में सुधार नही किया गया।
19 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
जानकारी के मुताबिक जल जीवन मिशन के तहत पाटन ब्लॉक के ग्राम ओदरागहन में खारुन नदी पर इंट्कवेल का निर्माण किया जा रहा है। इसके कार्य का नाम ओदरागहन सुरपात समूह जल प्रदाय योजना है। इसके लिए 2119.25 लाख रुपए की स्वीकृति मिली हैं । दक्षिण पाटन के 19 गांव को इस योजना का लाभ मिलेगा।एक साल में काम पूरा करना है। इस योजना के तहत इंटकेवल निर्माण 6 मीटर के व्यास ने , ढाई एम एल डी का जल शुद्धिकरण संयंत्र, 210 किलो लीटर का एम बी आर के साथ 30 मीटर निर्माण कार्य शामिल है।
