थाना रानीतराई पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दुष्कर्म के आरोपी को चन्द घण्टे में किया गिरफ्तार

रानीतराई । पुलिस थाना क्षेत्र रानीतराई अंतर्गत ग्राम कौही में एक नाबालिक पीडिता के साथ छेड़छाड़ करने व जबरदस्ती करने के आरोप में थाना रानीतराई पुलिस की त्वरित कार्रवाई दिखाई दी है। बता दे कि कल थाना में पीड़िता के परिवार वालों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई कि आरोपी ताम्रध्वज साहू पिता योगेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष निवासी कौही के द्वारा पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का प्रलोभन देकर दिनांक 04.11.2021 से 30.12.2022 तक शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद शादी करने से इंकार कर रहा है और धमकी दे रहा है।पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 376 (3) 506 भादवि 5(ठ), 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी अपराध में आरोपी के गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्रवाई किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के मार्गदर्शन से थाना रानीतराई में टीम गठित कर आरोपी को चन्द घण्टे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्य में थाना प्रभारी ऐन राम देवांगन, एसआई नरसिंह गजपाल, एएसआई रेमन साहू सहित पूरे स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।