जामगांव आर । ग्राम धमना में यादव समाज के सहयोग राधा कृष्ण मूर्ति की स्थापना किया गया।सर्वप्रथम यादव समाज एवं गामवासी द्वारा कलश यात्रा निकालकर गलियों का भ्रमण किया गया, उसके पश्चात पूजा अर्चना कर प्राणप्रतिष्ठा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,सुश्री अर्चना यादव संयुक्त सचिव प्रदेश यादव समाज,सरपंच उषा महलवार,सचिव नरेश महतो,पूर्व सरपंच अंकालु राम साहू,लोकेश महलवार जोगी राम साहू,उपसरपंच शकुन यादव ने हवन पूजन कर प्राणप्रतिष्ठा के सहभागी रहे।
ज़िप उपाध्यक्ष साहू ने भगवान श्रीकृष्ण और माता राधा की लीला का बखान करते हुए इस कलयुग में हमें सद्भाव,सत्य, प्रेम,करुणा से जीवन को धन्य बनाने की आवश्यकता बतलाया।समाज को गंगा की संज्ञा दी जाती है जिसका हम सबको डुबकी लगाकर भवसागर पार करना चाहिए।
रूपेंद्र शुक्ला ने कहा कि गाय पालने की शुरुवात यादव ने ही शुरू किया ग्राम की विकास में यादव की भूमिका बहुत महत्वपुर्ण होती है।भूपेश सरकार ने वर्गों के हितों को ध्यान रखते हुए परंपरा,संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है,जो बधाई के पात्र है।
इस अवसर पर अध्यक्ष पति राम यादव, उपाध्यक्ष बलराम यादव,राजेंद्र यादव, शिवराज यादव, घनश्याम यादव, रामेश्वर यादव,ढालसिंह साहू,कोमल साहू,कली राम यादव,लोकनाथ यादव,नंदू यादव,उदराज साहू,सतीश सोनी,लक्ष्मण सोनवानी, सहित सामाजिक यादव बंधु एवं ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।