खनिज विभाग की दबिश, रेत का अवैध परिवहन करते 13 हाइवा पकड़े गए, खनिज विभाग का पाटन क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। दुर्ग कलेक्टर एवं जिला खनिज अधिकारी के निर्देश पर आज खनिज विभाग की टीम ने पाटन, रानी तराई , उतई थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर दबिश दी। आज दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में खनिज विभाग का अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली।  जिसमें 13 हाईवा को रेत का अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया। जिसे उतई, पाटन एवं रानी तराई थाने के सुपुर्द किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक दीपक तिवारी के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम ने आज सुबह से ही छापा मार कार्रवाई शुरू की।  सबसे पहले उतई थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्ग में दबीश दी गई इसके बाद पाटन और रानी तराई क्षेत्र में भी हाईवा गाड़ियों को रोककर पताशाजी किया गया।। तेरह हाईवा रेत से भरे जिसके रायल्टी पर्ची नहीं दिखाने पर उक्त गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए उसे संबंधित थाना क्षेत्र में सुपुर्द नामा में दिया गया है।  जिस पर खनिज विभाग कार्रवाई कर रही है।  बता दे कि क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन जारी है जिस पर खनिज महकमा आज कार्रवाई की है।