पांच घंटे की तेज बारिश से 1500 हेक्टेयर की फसल गिरी, किसान परेशान

जशपुर । कोतबा इलाके में करीब 5 घंटे तेज मूसलाधार बारिश हुई है। इससे किसानों के खेत में लहलहा रही धान की खड़ी फसल सो गई है। किसान अब बर्बाद हो रही फसल काे देख काफी दुखी है। बुधवार की शाम 4 बजे से कोतबा सहित आसपास के इलाके में तेज मूसलाधार बारिश हुई। रात 9 बजे तक तेज बारिश होती रही। लगातार हुई इस बारिश से खेत लबालब हो गए और मेढ़ के उपर से पानी बहने लगा। धान की फसल जो खड़ी थी और पकने वाली थी।