रेल हादसा : ट्रैक पर खड़ी थी कंचनजंगा एक्सप्रेस, पीछे से मालगाड़ी ने मारी टक्कर; इंजन पर चढ़े डिब्बे

पश्चिम बंगाल में दार्जिंलिंग के जलपाईगुड़ी के पास भयानक रेल हादसा हुआ है। इस रेल हादसे में कंचनगंजा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी भिड़ गई। इस भयानक रेल हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं।

इस भयानक रेल हादसे में इंजन पर बोगियां तक चढ़ गई। वहीं कई बोगियां पटरी से भी उतर गई थीं। तस्वीरों में हवा में लहरा रही बोगियां देखी जा सकती हैं। 

हादसा इतना भयानक था, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंजन पर ट्रेन की बोगी चढ़ गई। तस्वीर में देखा जा सकता है, कि डिब्बा हवा में लहरा रहा है।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास हुए इस रेल हादसे में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अबतक लगभग 30 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।

दुर्घटना के बाद रंगापानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क स्थापितदुर्घटना के बाद रंगापानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क स्थापित की गई है। वहीं रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।