अनिवार्य सेवा अंतर्गत रेल्वे कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए किया मतदान

भाटापारा । आवश्यक सेवाओ (AVES) के अन्तर्गत रेलवे कर्मरचारी एवं विद्युत विभाग (भाटापारा) के मतदाताओं का पोस्टल वोटिंग सेंटर (PVC) रेलवे स्टेशन भाटापारा में पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान आज करवाया जा रहा है। इस दौरान भाटापारा चीफ स्टेशन मैनेजर अजय कुमार जी ने भी स्वयं अपना डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया।