पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में वर्षा जल के संचयन के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। इस प्रयास के तहत महाविद्यालय में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लगाई गई है। महाविद्यालय के परिसर में 6 नग रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली आइसीआइसीआइ बैंक के सौजन्य से निशुल्क लगाए गए हैं | इसमें से एक नग प्रणाली बालिका छात्रावास में लगाया गया है | इस प्रणाली को लगाने से भविष्य में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सीजन (ऋतु) में पर्याप्त जल प्राप्त होता रहेगा । इससे महाविद्यालय के छतों पर गिरे हुए जल को भूजल के साथ मिलाया जा सकेगा। जिसके कारण भूजल स्तर में वृद्धि होगी। लगाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली में वर्षा जल का “अनुपयोगी कचरा युक्त पानी” पृथक होकर शुद्ध जल पृथ्वी में समा जाएगा । आइसीआइसीआइ बैंक के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इंस्टॉल करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदा गुरुवारा का विशेष सराहनीय प्रयास रहा है । उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से 6 नग रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली वर्तमान तथा भविष्य में वर्षा जल के संचयन का आधार बनेगी । इससे महाविद्यालय की बढ़ती हुई जल की मांग की पूर्ति हो सकेगी। वर्षा जल संचयन प्रणाली को अपने घरों में इंस्टॉल करने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नंदा गुरुवारा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और उनके पालकों से आग्रह किया। महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र और पालकों के सहयोग से वर्ष के जल का संरक्षण हो सकेगा | महाविद्यालय के पर्यावरण प्रभारी श्री प्रवीण जैन वरिष्ठ अध्यापक प्रोफेसर बी एम साहू एवं डॉ.आर के वर्मा ने भी छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक वर्षा जल प्रणाली को अपने घरों में लगाने का आवाहन किया ।

- May 13, 2025
पाटन महाविद्यालय में वर्षा जल संग्रहण प्रणाली स्थापित, आइसीआइसीआइ बैंक की सहायता से वर्षा जल संचयन का अभिनव प्रयास
- by Ruchi Verma