रायपुर : गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन और झांकी के लिए मार्ग तय…इन मार्गों का करें प्रयोग

रायपुर। राजधानी में गणेश उत्सव के दौरान झांकी प्रदर्शनी विसर्जन चल समारोह का आयोजन 19 सितंबर की रात को होगा। इसमें शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। शाम से गणेश प्रतिमाएं और झांकियां शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होंगी, जो नवीन मार्केट/गुरुनानक चौक से शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मंदिर, कोतवाली चौक, सदर बाजार, शद्दाणी चौक, सत्तीबाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर लाखेनगर चौक-सुंदर नगर-रायपुरा चौक होकर खारुन नदी तट पर स्थित महादेव घाट पहुंचेंगी।

ये हैं मुख्य पाइंट जहां से शहर में आना प्रतिबंध: टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका चौक, संतोषी नगर चौक, महासमुंद बेरियर, विधानसभा रोड वीआइपी तिराहा, कांशीराम नगर चौक, भाठागांव चौक, रिंग रोड-1 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग, रिंग रोड-2 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग।

प्रतिमा विसर्जन पश्चात वापसी मार्ग तय : विसर्जन करने के बाद वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग-भाठागांव चौक-रिंग रोड-एक से होगी।

परिवर्तित मार्ग ये

  • जिन वाहनों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर जाना है वे रिंग रोड-3 से होकर जा सकेंगे।
  • भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटे वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, परंतु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है, वे रिंग रोड-1 से होकर रायपुरा चौक, पचपेदी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।

धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटे वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।

  • शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात आठ बजे से प्रतिबंधित किया जाएगा।
  • सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात 10 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।