Raipur South bypoll Result 2024: किसके सिर सजेगा ताज, कौन बनेगा रायपुर दक्षिण का विधायक, फैसला आज

रायपुर।छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जो शाम तक स्पष्ट हो जायेगा। यहां पर सीधा मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच रहा। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वहीं रायपुर से सांसद रह चुके सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी हैं। रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद किला रहा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं।