नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ सकता है भारी, दुर्ग में पार्षद को मिली धमकी, फरार गांजा तस्कर पर धमकी देने का आरोप


दुर्ग। दुर्ग के तीतूरडीह क्षेत्र के पार्षद के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि गांजा तस्कर मामले में फरार दो लोग पार्षद के घर के बाहर खड़े होकर धमकी दिया है। पार्षद काशीराम कोसरे ने गांजा सहित अन्य नशा के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए करवाई के लिए एसपी सहित विधायक दुर्ग गजेन्द्र यादव की पत्र लिखा है। इससे बौखलाए दो गांजा तस्कर जो कि फरार है उनके द्वारा धमकी दी गई है।