राजेंद्र बघेल ने छोड़ा कांग्रेस, अब जनता के हितों के लिए स्वतंत्र रूप से जारी रहेगी लड़ाई, पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

पाटन। 6 माह पूर्व ही बहुजन समाज पार्टी से त्यागपत्र देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रेस प्रवेश करने वाले राजेंद्र बघेल का जल्द ही पार्टी से मोहभंग हो गया और एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपने समर्थकों सहित कांग्रेस से त्यागपत्र देने की घोषणा की। इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया। श्री बघेल ने कहा कि आगे अभी कोई भी राजनीतिक दल में जाने की संभावना नहीं है ।स्वतंत्र रूप से जनता की सेवा करूंगा । राजेंद्र बघेल के द्वारा प्रेस को जारी लिखित विज्ञप्ति में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से मै बहुजन समाज पार्टी छोड़ कर कांग्रेस प्रवेश किया था पर कांग्रेस सरकार जन हितैशी मामले में पीछे है अनुसूचित जाति का 16 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल पाना,अनुसूचित जन जाति ,पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 32 से 27प्रतिशत को उलझाकर अधर में लटका देना ,सहकारिता चुनाव नहीं करा कर प्राधिकृत अधिकारी का नियुक्ति करना गलत है ,बेरोजगारी भत्ता नहीं देना ,स्वयं घोषित पेंशन राशि में वृद्धि का वह भी आज तक अधूरा है ,मुख्यमंत्री के विधानसभा में ही अपराध का ग्राफ बढ़ गया है जो चिंतनीय है। रूही एवम ग्राम पंचायत के समस्या को उलझा कर रखना जैसे आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए कहा है कि इस कारणों से में कांग्रेस पार्टी को छोड़ रहा हू श्री बघेल ने कहा कि मैं किसी भी दल में नहीं जाकर आम जनता,किसान,मजदूर,रोजगार सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ,मितानिन के समस्याओं के आवाज उठाते रहूंगा राजेंद्र बघेल के साथ लगभग सैकड़ों साथी उपस्थित रहे जिन्होंने जनपद पंचायत के सामने सभा कर संबोधन कर नारे बाज़ी किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज बंजारे, जोहत राम डेहर, चंद्रिका बघेल, रमाशंकर बघेल ,तुलाराम काम डे, भोलाराम बंजारे, अनिल चतुर्वेदी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।