सहकारिता आभार अभिनन्दन व लोकार्पण समारोह हसदा समिति में शामिल हुए राजेन्द्र साहू

दुर्ग । दिनांक 04.12.2022 को जिला बेमेतरा के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति हसदा में सहकारिता आभार अभिनंदन व लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा जी, विधायक बेमेतरा, अध्यक्षता राजेन्द्र साहू जी अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग, अतिविशिष्ट अतिथि छाया वर्मा जी पूर्व सांसद राज्य सभा, विशिष्ट अतिथि बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला, कविता साहू जी उपाध्यक्ष मंडी बोर्ड बेमेतरा, भुनेश्वरी पोषण वर्मा सभापति, जिला पंचायत बेमेतरा, रवि परगनिहा अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस बेमेतरा, चंद्रिका प्रकाश वर्मा सदस्य, जनपद पंचायत बेरला, तेजस्वी पवन डहरिया सरपंच ग्राम पंचायत हसदा उपस्थित थे।क्षेत्र के विधायक छाबड़ा जी ने समिति के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी विनोद परगनिहा को बधाई दी और कहा कि किसानों की सेवा के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने आपको बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि 2018 में 50 लाख मिट्रीक टन धान खरीदी हुई थी और 2022 में 98 लाख मिट्रीक टन धान खरीदी हुई इससे स्पष्ट है कि राजीव गांधी किसान न्याययोजना के कारण खेती का रकबा बढ़ा हैं किसानी छोड़ चुके किसान फिर से किसानी कर मुनाफा कमा रहे हैं। गांधी जी के स्वराज के सपने को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे है गांव में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनवाये जा रहे है। जिससे गांवो में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर उन्होंने हसदा, गोड़मर्रा सड़क निर्माण को स्वीकृत किया।कार्यक्रम को अपने ओजस्वी भाषण से संबोधित करते हुए श्री राजेन्द्र साहू ने कहा कि जिस दिन से छ.ग. में कांग्रेस की सरकार बनी है गरीब, किसान, मजदूर, का सम्मान हो रहा है। शपथ होने के मात्र दो घंटे के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर पहला सम्मान किसानों का किया गया। समर्थन मूल्य 2500रु. देकर किसानों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि समर्थन मूल्य आगे बढ़ता ही जाएगा। राजीव गांधी किसान न्याययोजना अंतर्गत 4 किस्तो में राशि किसानों के जरूरत के समय को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है इससे किसान संतुष्ट है। ग्रामीण शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने एवं गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ सके इसलिए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जा रहा है। छ.ग. सरकारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है। प्रदेश में बेराजगारी दर 7 प्रतिशत के आसपास है परंतु छ.ग. में 0 प्रतिशत के आसपास बेरोजगारी दर है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एवं राज्य सभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि पूरे देश में छ.ग. शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की वाहवाही हो रही है 1 अन्य प्रदेश के अधिकारी यहां आकर योजनाओं का अध्ययन कर रहे है। गोधन न्याय योजना के द्वारा 2 रु. किलो गोवर क्रय किया जा रहा हैं। सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में 2 वर्ष कोरोना के बावजूद सराहनीय रहा है। पिछले पंद्रह वर्षों में धान का कटोरा खाली हो गया था अब भूपेश बघेल सरकार में तो फिर से भर रहा है।

राजेन्द्र साहू” का गृहग्राम गृह समिति में हुआ भव्य स्वागत, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू के गृहग्राम आगमन पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्हा देकर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होने अपनी माँ के चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लिया।