थाना पाटन में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राजेश मणि ने जीता छत्तीसगढ़ के लिए पहला गोल्ड मेडल

पाटन । महाराष्ट्र नासिक में चल रहे हैं प्रथम राष्ट्रीय मास्टर्स खेलकूद प्रतियोगिता जो 11 से 14 नवंबर तक आयोजित है, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम से प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक राजेश मणि सिंह जो वर्तमान में थाना पाटन जिला दुर्ग में पदस्थ हैं उनके द्वारा खेल के प्रथम दिवस की छत्तीसगढ़ की झोली में डिस्कस थ्रो तवा फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है राजेश मणि सिंह वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलवाया था राजेश मणि की इस उपलब्धि से पुलिस विभाग एवं खेल जगत के खिलाड़ियों पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।