राजेश रवानी: चर्चित यूट्यूबर, पेशा ट्रक ड्राइवर, आनंद महिंद्रा से मिली तारीफ, 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर

रामानुजगंज।देश के चर्चित यूट्यूबर राजेश रवानी सिलीगुड़ी से नागपुर के 1500 किलोमीटर यात्रा के दौरान रामानुजगंज के रिंग रोड में रुके जहां उन्होंने अपने चाहने वालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरे 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं मुझे लाखों रुपये की आमदनी भी होती है। मैंने अपना मूल पेशा नहीं छोडा है। अपने ड्राइवर साथियों की परेशानियां, कठिनाइयां एवं संघर्ष को मुझे दिखाना अच्छा लगता है।

47 वर्षीय राजेश रवानी अपने खुद की खरीदी कंटेनर में मैगी लोड कर सिलीगुड़ी से नागपुर जा रहे थे। राजेश रवानी को फॉलो करने वाले अमित गुप्ता एवं पियूष गुप्ता उनके रामानुजगंज आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वे झारखंड बॉर्डर क्रॉस कर छत्तीसगढ़ पहुंचे तो तत्काल अमित गुप्ता एवं पियूष गुप्ता एवं अन्य लोग मिलने पहुंचे एवं उनकी सादगी सरलता के साथ बनाए जाने वाले वीडियो की जमकर सराहना की। रिंग रोड में राजेश रवानी अपने पुत्र सागर रवानी के साथ रुके थे जहां बड़ी संख्या में चाहने वाले मिलने पहुंचने लगे सभी ने उनके साथ सेल्फी खींचाई एवं उनके सभी वीडियो की सराहना की।

राजेश रवानी ने बताया कि मैं 2021 से यूट्यूब में वीडियो बनाकर ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी के बारे में बताते आ रहा हूं, लेकिन जब मेरे 23 वर्षीय पुत्र सागर रवानी का 2022 से सोशल मीडिया हैंडल करने में साथ मिला तो मेरे फॉलोअर की संख्या तेजी से बढ़ी। मैं पहले जहां दूसरे का ट्रक चलाता था वहीं अभी पांच माह पहले खुद का कंटेनर खरीदा हूं जिसे मैं एवं मेरा पुत्र दोनों मिलकर चलाते हैं।

आनंद महिंद्रा ने बताया था अपनी प्रेरणा

आनंद महिंद्रा ने राजेश रवानी को अपनी प्रेरणा बताते हुए लिखा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी उम्र कितनी है, आपका पेशा कितना मामूली है। नई तकनीक को अपनाने और खुद को नया रूप देने में कभी भी देर नहीं करनी चाहिए।