राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने बोड़तरा खुर्द व कुम्ही में शोक संतप्त परिवार से की भेंट

पंडरिया-राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने मंगलवार को ब्लाक के ग्राम बोड़तरा खुर्द में भाजयुमो के कार्यकर्ता नरेंद्र निर्मलकर व ग्राम कुम्ही में जगमोहन चंद्रवंशी के निवास पहुंचकर उनसे व उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने श्री निर्मलकर व चंद्रवंशी के दिवंगत परिजन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान भाजपा पांडातराई-मोहगांव मंडल के उपाध्यक्ष दयालू साहू,मंडल मंत्री विद्यानंद चंद्रवंशी, शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सांसद प्रतिनिधि रितेश सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य उत्तरा साहू, भाजयुमो पंडरिया के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू , जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोकुल साहू , अन्य पदाधिकारीगण सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।