
भिलाई । नानी कप 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का दशहरा मैदान C-3 सेक्टर-9 में भिलाई वारियर्स के तत्वाधान में आयोजित अंडर – 16 जुनियर ड्यूज बॉल क्रिकेट 40-40 ओवर टूर्नामेंट 27.12. 2022 का ओपनिंग मैच राजनांदगाँव A एवं R.K एकेडमी भिलाई के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते R.K इलेवन ने 32.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 120 रन बनाये। जवाब में राजनांदगांव ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया, राजनांदगांव के बालर यर्थात ने 4, दीवाकर ने 2, अभ्यूदय ने 2, लकी ने 1 विकेट लिया।मैच के अंपायर – मि. शाहीद खान व दुष्यंत साहू एवं स्कोरर देवांश पाटील थे।